logo-image

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, उम्र 22 हो या 50 कानून सबके लिए बराबर

श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि यह गलत है जब लोग कहते हैं कि 22 वर्षीय कार्यकर्ता की गिरफ्तारी में चूक हुई. पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने टेलीग्राम ऐप के जरिये जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को यह  टूलकिट भेजी थी.

Updated on: 16 Feb 2021, 03:53 PM

highlights

  • दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. 
  • दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस.
  • दिशा रवि-ग्रेटा की Whatsapp Chat आई सामने

नई दिल्ली :

जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि उनकी दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो 22 से 50 वर्षीय की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता. श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि यह गलत है जब लोग कहते हैं कि 22 वर्षीय कार्यकर्ता की गिरफ्तारी में चूक हुई. पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने टेलीग्राम ऐप के जरिये जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को यह  टूलकिट भेजी थी और इस पर कार्रवाई के लिए उन्हें मनाया था. बता दें कि दिशा रवि को तीन कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में बीते शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. 

दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है

दिल्ली पुलिस के प्रमुख ने कहा, दिशा रवि की गरिफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है, जो 22 से 50 वर्षीय की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता. उन्होंने कहा कि दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.


दिशा रवि-ग्रेटा की Whatsapp Chat आई सामने

बताया जाता है कि यह व्हाट्सएप चैट ग्रेटा के मूल टूलकिट को अपलोड करने के ठीक बाद हुई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया था. इस चैट को देखकर लगता है कि ग्रेटा और दिशा दोनों को पता था कि 'टूलकिट' का क्या अंजाम हो सकता है. चैट में दिशा ने ग्रेटा को टूलकिट शेयर नहीं करने के लिए कहा था. दिशा ने ग्रेटा से कहा था कि हम लोगों के खिलाफ UAPA कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. हालांकि साथ ही दिशा ने ग्रेटा थनबर्ग को भरोसा दिलाया था कि कि उस पर कोई आंच नहीं आएगी. बताया जाता है कि यह चैट रात के वक्त हुई.

दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस

बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को 21 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू के अनुसार, दिशा की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा को पिछले तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज की गई कॉपी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि, क्या दिशा की गिरफ्तारी के दौरान तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था? साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसे कोर्ट में प्रस्तुत होने से पहले पसंद का वकील भी नहीं मुहैया करवाया गया था.