Advertisment

Aaj Ka Mausam : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदाबांदी के बीच बढ़ी ठंड, जानें क्या है आपके राज्य का हाल

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदाबांदी के बीच बढ़ी ठंड, जानें क्या है आपके राज्य का हाल

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
imd report

आज का मौसम रिपोर्ट( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी बारिश देखने को मिली है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है, जिसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिला है.  मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा ठंड के बीच हल्की बारिश भी देखने को मिली है. बारिश की बूंदों से दिल्ली एनसीआर में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो वहां भी तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.

क्या है पटना के मौसम का हाल?

इसके अलावा राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी कोहरा छाया हुआ है. यहां भी हल्की बारिश की संभावना है. बिहार की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा है. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में काफी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई है. साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.

आखिर ठंड के मौसम में बारिश क्यों होती है

जैसा कि हमने बताया कि आज कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है, तो क्या आपने सोचा है कि ठंड के मौसम में बारिश कैसे हो सकती है. जब ठंडी हवा गर्म हवा के संपर्क में आती है, तो यह ठंडी हवा गर्म हवा को ठंडा करने लगती है. गर्म हवा में रहे नमी को ठंडे होने पर वाष्प (बाष्पीय) रूप में परिणाम होता है. इससे एक स्थिति उत्पन्न होती है जिसे ह्यूमिड कहा जाता है. इस ह्यूमिड के कारण भेपर ठंडे धुंए (बूंदें) की रूप में सजा होती है और बारिश होती है. साथ ही बारिश का संबंध बर्फ से भी हो सकता है. कई स्थानों पर ठंड में बर्फ गिर सकती है और जब यह गर्मी में पिघलती है, तो वह पानी बन जाती है और बारिश का कारण बनती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरियंट के लक्षण सामान्य वायरल जैसे, जानें कैसे होगी पहचान

Source : News Nation Bureau

bihar weather bihar weather news Weather News Weather Forecast weather report delhi weather report
Advertisment
Advertisment
Advertisment