/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/14/rain-alert-87.jpg)
दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में 23-24 सितंबर को हो सकती है अच्छी बारिश( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश की राजधानी समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 23 और 24 सितंबर को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. वहीं मुंबई में 22 सितंबर को मूसलाधार बारिश होगी.
वहीं अगले 48 घंटे में ओडिशा में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि 23 और 24 सितंबर को दिल्ली समेत कई राज्यों को गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं मुंबई में 22 सितंबर को मुसलाधार बारिश हो सकती है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि अगले 48 घंटे में ओडिशा वासियों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi, Haryana & Uttar Pradesh are expected to get good rainfall on September 23 & September 24. Mumbai is likely to receive heavy rainfall on September 22. Extremely heavy rainfall is likely to occur over Odisha during the next 48 hours: RK Jenamani, senior scientist, IMD pic.twitter.com/vm8jXOpx4Z
— ANI (@ANI) September 20, 2020
वैज्ञानिक ने कहा कि अच्छी हवा होने का कारण गुणवत्ता में अगले कुछ दिनों के लिए सुधार होने की संभावाना है. हालांकि ये सुधार कुछ दिनों के लिए रहेगा.
इसे भी पढ़ें:कृषि बिल पर राज्यसभा में हाथापाई, फाड़ी गई रूल बुक
वैज्ञानिक ने आगे कहा कि मौसम संबंधी स्थितियों में इस तरह के बदलाव और तेज हवाएं नहीं चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आती है. पिछले महीने मानसून की वजह से शहर में साफ और नीला आसमान दिखाई दे रहा था.
Source : News Nation Bureau