logo-image

दिल्ली में कोरोना से बचाव कम राजनीति ज्यादा, कांग्रेस-भाजपा ने आप को घेरा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) मामलों का तेजी से बढ़ता ग्राफ और मृतकों की संख्या को लेकर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास हालात से निपटने के लिए कोई रणनीति ही नहीं है. इस बीच दिल्ली (Delhi) में

Updated on: 30 May 2020, 08:49 AM

highlights

  • कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर कोरोना से मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया.
  • बीजेपी ने भी निशाना साध आरोप लगाया कि कोविड-19 से निपटने की रणनीति नहीं.
  • इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं.

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) मामलों का तेजी से बढ़ता ग्राफ और मृतकों की संख्या को लेकर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास हालात से निपटने के लिए कोई रणनीति ही नहीं है. इस बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना का कहर बढ़ रहा है. लगातार दो दिन से वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर तीखा हमला बोला है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के करीबी बिचौलिए राजीव सक्सेना की 385 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने कुर्क की

केजरी सरकार पर तीखा हमला
दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन जिस तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इससे लोगों के सामने अरविंद केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर हो गयी है. अखबारों में विज्ञापन देने के लिए सरकार पर सवाल उठाते हुए तिवारी ने कहा, 'यह साफ है कि विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है.' उधऱ दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि यह तथ्य हैरान करने वाला है कि संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'महामारी से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार के पास कोई कारगर रणनीति ही नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः सुरेश रैना ने चुने अपने लॉकडाउन पार्टनर, लेकिन एमएस धोनी का नाम नहीं, जानिए दो खिलाड़ी

दिल्ली में कोविड-19 के 1106 नये मामले
कोरोना पर घमासान के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है. इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में 1,106 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गयी है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 82 मौतों में से 13 लोगों की मौत 27 मई को हुयी है. सिसोदिया ने कहा, 'बाकी के 69 लोगों की मौत 34 दिन में हुयी है. ये मामले विभिन्न अस्पतालों द्वारा देर से सूचित करने या अधूरी सूचनाएं देने के कारण, अब जा कर दर्ज किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि इन 69 मौतों में से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुयी है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 316 हो गयी है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 16,281 पर पहुंच गयी है

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा जनता के नाम पत्र, कहा- गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार को बदलते देखा है

सीएम केजरीवाल ने कहा बेफिक्र रहें
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा, 'मेरे दिल्ली वासियों, अगर आपको कोरोना वायरस का संक्रमण होता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपमें से अधिकतर का इलाज घर पर ही पृथक-वास में हो सकता है. फिर भी अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है तो हमारी पूरी तैयारी है. मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता के लिये प्रार्थना करता हूं.' केजरीवाल ने कहा, 'ऐसे कोरोना मरीज, जिनमें या तो लक्षण नहीं हैं या फिर मामूली लक्षण हैं, वह घर पर ही ठीक हो सकते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.'