logo-image

मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेसी सांसद से मांगी माफी

मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है। कांग्रेसी सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

Updated on: 21 Aug 2017, 03:39 PM

highlights

  • मानहानि के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है
  • कांग्रेसी सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था

नई दिल्ली:

⁠⁠⁠⁠⁠अवतार सिंह भड़ाना की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है। कांग्रेसी सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने केजरीवाल के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

भड़ाना के वकील ने आज पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि केजरीवाल की ओर से खेद जताने के बाद अब वो इस मामले को आगे नही बढ़ाना चाहते। जिसके बाद कोर्ट ने केस का निपटारा कर दिया।

बता दें कि भड़ाना ने इस मामले में एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की थी। भड़ाना की ओर से दायर शिकायत में कहा गया था कि केजरीवाल ने 31 जनवरी 2014 को उन पर देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति होने का आरोप लगाया था।

इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को नोटिस भेजकर माफीनामे की अपील की थी, लेकिन केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया था।