देश की सुरक्षा और होगी मजबूत, 76 हजार करोड़ के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मिली मंजूरी

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक में  76,390 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मिली मंजूरी दी. डीएसी ने भारतीय सेना के लिए हथियारों के स्वदेशी डिजाइन और विकास पर के साथ घरेलू स्रोत स

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक में  76,390 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मिली मंजूरी दी. डीएसी ने भारतीय सेना के लिए हथियारों के स्वदेशी डिजाइन और विकास पर के साथ घरेलू स्रोत स

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Rajnath Singh

देश की सुरक्षा और होगी मजबूत, 76 हजार करोड़ से खरीदे जाएंगे हथियार( Photo Credit : News Nation)

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक में  76,390 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मिली मंजूरी दी. डीएसी ने भारतीय सेना के लिए हथियारों के स्वदेशी डिजाइन और विकास पर के साथ घरेलू स्रोत से खरीदारी करने पर जोर दिया. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इससे भारतीय रक्षा उद्योग को पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा और विदेशी खर्च को काफी कम करेगा.

Advertisment

यह हथियार खरेदे जाएंगे
डीएसी ने रफ टेरेन फोर्कलिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी), पुल बिछाने वाले टैंक (बीएलटी), पहिएदार बख्तरबंद लड़ाकू वाहन (डब्ल्यूएच एएफवी) के साथ एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) और हथियार-पता लगाने वाले रडार (डब्ल्यूएलआर) की खरीद के लिए नए एओएन प्रदान किए हैं. 

36,000 करोड़ रुपए की लागत बनाए जाएंगे एनजीसी
भारतीय नौसेना के लिए डीएसी ने लगभग 36,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर अगली पीढ़ी के कोरवेट (एनजीसी) की खरीद के लिए एओएन को भी मंजूरी दी गई है. ये एनजीसी सर्विलांस मिशन, एस्कॉर्ट ऑपरेशंस, डिटरेंस, सरफेस एक्शन ग्रुप (एसएजी) ऑपरेशंस, सर्च एंड अटैक और तटीय रक्षा जैसी विभिन्न भूमिकाओं के लिए बहुमुखी प्लेटफॉर्म होंगे. एनजीसी का निर्माण भारतीय नौसेना के नए इन-हाउस डिजाइन के आधार पर जहाज निर्माण की नवीनतम तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा . डएसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह  सागर क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास की सरकार की पहल को आगे बढ़ाने में योगदान देगा. डीएसी ने विशेष रूप से स्वदेशी एयरो-इंजन सामग्री में स्वदेशीकरण को बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ नवरत्न सीपीएसई हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डोर्नियर एयरक्राफ्ट और एसयू -30 एमकेआई एयरो-इंजन के निर्माण के लिए एओएन भी प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, लश्कर आतंकी को सेना ने किया ढेर

रक्षा क्षेत्र में किए जाएंगे बड़े डिजिटल बदलाव
बयान में कहा गया है कि रक्षा में डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुसरण में, खरीद (भारतीय) श्रेणी के तहत 'डिजिटल कोस्ट गार्ड' परियोजना को डीएसी द्वारा अनुमोदित किया गया है. इस परियोजना के तहत, विभिन्न सतह और विमानन कार्यो के डिजिटलीकरण के लिए एक अखिल भारतीय सुरक्षित नेटवर्क, तटरक्षक बल में रसद, वित्त और मानव संसाधन प्रक्रियाओं की स्थापना की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • स्वदेशी टैंक, मिसाइल और फाइटर प्लेन से और सशक्त होगी सेना
  • रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 76,390 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को दी मंजूरी 
  • नेवी के लिए 36,000 करोड़ रुपये के एनजीसी खरीद को भी मिली मंजूरी
indian-army indian army weapons Indian Military indian army equipments indian army equipment
      
Advertisment