logo-image

रक्षा मंत्रालय ने 4168 करोड़ रुपये की लागत वाले 6 अमेरिकी अपाचे हेलीकॉप्टर खरीद को दी मंजूरी

भारतीय सेना को जल्द ही 6 अमेरिका अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे। रक्षा मंत्रालय ने 4168 करोड़ रुपये के 6 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी है।

Updated on: 17 Aug 2017, 06:41 PM

highlights

  • भारतीय सेना को जल्द ही 6 अमेरिका अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे
  • रक्षा मंत्रालय ने 4168 करोड़ रुपये के 6 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है

नई दिल्ली:

भारतीय सेना को जल्द ही 6 अमेरिका अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 4168 करोड़ रुपये के 6 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है। 

अधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय ने आर्मी के लिए 6 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सौदा 4168 करोड़ रुपये का है।'

भारत इस एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ अमेरिका से संबद्ध उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद भी लेगा।

डीएसी ने इसके अलावा यूक्रेन से दो गैस टर्बाइन सेट भी खरीदने को मंजूरी दे दी।

ये गैस टर्बाइन सेट रूस में भारत के लिए तैयार किए जा रहे दो ग्रिगोरोविच पोतों के लिए खरीदे जाएंगे। इन गैस टर्बाइन सेट की कीमत 490 करोड़ रुपये होगी।

भारतीय सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने से बड़ी मजबूती मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील पंजाब के पठानकोट एयरबेस और असम के जोरहट में अपाचे को तैनात किए जाने की योजना है। 

2015 में रक्षा मंत्रालय ने 2.2 अरब डॉलर के सौदे को मंजूरी दी थी, जिसके तहत 22 अपाचे हेलीकॉप्टर को अमेरिका से खरीदा जाना है। भारत के वायु सेना के बेड़े में अपाचे की तैनाती से पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर भारत को सैन्य बढ़त मिलेगी।

और पढ़ें: अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया