Advertisment

घरेलू कंपनियों को मिलेंगे 4 लाख करोड़ के ठेके, आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में करने वाले हैं बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Rajnath

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत रक्षा मंत्री ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगामे फैसला किया है. रविवार को राजनाथ सिंह ने कहा है कि  मंत्रालय ने 101 उपकरणों की लिस्ट तैयार की है जिनके लिए आयात के बारे में एक संकेत होगा. जानकारी के मुताबिक इनमें सामान्य पार्ट्स के अलावा कुछ हाई टेक्नॉलॉजी वेपन सिस्टम भी शामिल हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये फैसला पीएम मोदी के आह्वान के बाद लिया गया है. इससे देश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी. इससे देश की डिफेंस इंडस्ट्री को बड़े मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 64 हजार से ज्यादा मामले आए

राजनाथ सिंह के मुताबिक घरेलु उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने सेना, पब्लिक और प्राइवेट इंडस्ट्री के साथ चर्चा करके बनाई है. इस तरह के उपकरणों की 260 योजनाओं के लिए 2015 से 2020 के बीच में तीनों सेनाओं ने करीब 3 लाख करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. ऐसे में अनुमान है कि अगले 6-7 सालों में घरेलु इंडस्ट्री तो 4 लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में होटल में बनाए गए कोविड 19 सेंटर में लगी आग, 7 की मौत, कई झुलसे

भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री का ये ऐलान बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय जल्दी ही एक नेगेटिव आर्म्स लिस्ट लेकर आने वाला है. इसके तहत कुछ हथियारों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. 

defence-minister-rajnath-singh Defence Minister rajnath-singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment