logo-image

जेटली बोले, पाकिस्तान शांति बनाए रखने में नहीं दे रहा साथ, एलओसी पर बना रहेगा सैनिकों का दबदबा

पाकिस्तान ने हमेशा संबंधों को ख़राब करने की ही कोशिश की है।

Updated on: 02 Jun 2017, 09:53 AM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि एलओसी पर भारतीय सेना दबदबा बनाए रखेगी, जैसा कि पिछले कई सप्ताह से हो रहा है।

जेटली ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान द्विपक्षीय शांति वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के सभी प्रयासों को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने तनाव कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

जेटली ने कहा, 'भारत सरकार पहले भी हालात सामान्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठा चुकी है। जैसे कि पीएम मोदी लाहौर में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार में एक समारोह में भी शरीक हुए।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन, पाकिस्तान ने हमेशा संबंधों को ख़राब करने की ही कोशिश की है। पठानकोट या उरी हमला या भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता का मामला ही देख लीजिए।'

ये भी पढ़ें- लालू यादव और कार्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत थे इसलिए हुई छापेमारी: वित्त मंत्री अरुण जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स ने ताज़ा हालात में आतंकवादियों और परिस्थितियों पर मजबूती से काबू पाया है।

बता दें कि भारतीय सेना पिछले कुछ हफ्तों की तरह ही एलओसी पर अपना दबदबा बनाए रखेगी। वहीं उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर की स्थिति को जितना समझा जा रह है, स्थिति उससे बेहतर है।

ये भी पढ़ें: मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं, नोटबंदी से नहीं हुआ कोई असर: जेटली