logo-image
लोकसभा चुनाव

कोरोना वायरस से मौतों के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ा, अब तक 4706 मौतें

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जूएचयू) के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब तुर्की को पीछे छोड़कर दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है.

Updated on: 29 May 2020, 05:38 PM

दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या अब चीन से ज्यादा हो गई है और संक्रमण से 4,706 मौतें होने के बाद कोविड -19 (COVID-19) से अत्यधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में हम तुर्की को पीछे छोड़ नौंवे स्थान पर आ गए हैं. देश में अभी तक कुल 1,65,799 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण से 175 लोग की मौत हुई है जबकि 7,466 नए मामले सामने आए हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जूएचयू) के आंकड़ों के अनुसार, भारत अब तुर्की को पीछे छोड़कर दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है.

कोविड-19 से प्रभावित शीर्ष देश हैं, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और भारत. जेएचयू के मुताबिक, चीन में कुल 84,106 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 4,638 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में कोविड-19 के 7,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वैसे 22 मई से देश में रोजाना 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 29 मई सुबह नौ बजे तक देश में कुल 34,83,838 नमूनों की जांच हुई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 1,21,702 नमूनों की जांच की गई है. देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,706 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 1,982 है, इसके बाद गुजरात में 960, मध्य प्रदेश में 321, दिल्ली में 316, पश्चिम बंगाल में 295, उत्तर प्रदेश में 197, राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 145, तेलंगाना में 67 और आंध्र प्रदेश में 59 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 47 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है, वहीं पंजाब में 40, जम्मू कश्मीर में 27, हरियाणा में 19, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई है वहीं मेघालय में एक रोगी की मृत्यु हो चुकी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में रोगियों को अन्य बीमारियां थीं.

यह भी पढ़ें-अजित जोगी: एक आदिवासी डीएम जो बना छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सीएम 

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से
पिछले 24 घंटे में आए मौत के 175 मामलों में 85 महाराष्ट्र में, 22 गुजरात में, 15 उत्तर प्रदेश में, 13 दिल्ली में, 12 तमिलनाडु में, आठ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार तेलंगाना में और मृत्यु के एक-एक मामले जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा में आए हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 59,546 है जिसके बाद तमिलनाडु में 19,372, दिल्ली में 16,281, गुजरात में 15,562, राजस्थान में 8,067, मध्य प्रदेश में 7,453 और उत्तर प्रदेश में 7,170 मामले आए हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 4,536 मामले, बिहार में 3,296 मामले और आंध्र प्रदेश में 3,251 मामले हैं. कर्नाटक में 2,533 मामले हैं.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में 1 जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, ममता बनर्जी ने किया ऐलान 

कोरोना वायरस से मौतों के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
वहीं तेलंगाना में 2,256 मामले, पंजाब में 2,158 मामले, जम्मू-कश्मीर में 2,036 मामले तथा ओडिशा में 1,660 मामले हैं. हरियाणा में संक्रमण के 1,504 मामले, केरल में 1,088 मामले, असम में 856 मामले तथा झारखंड में 469 मामले हैं. उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 500, छत्तीसगढ़ में 399, चंडीगढ़ में 288, हिमाचल प्रदेश में 276, त्रिपुरा में 242, लद्दाख में 73 और गोवा में 69 है. मणिपुर में संक्रमण के 55 मामले, पुडुचेरी में 51, अंडमान-निकोबार में 33, मेघालय में 21, नगालैंड में 18, अरूणाचल प्रदेश में तीन, दादरा नागर हवेली में दो, मिजोरम तथा सिक्किम में एक-एक मामला है.