परिवार का पेट भरने के लिए साइकिल पर सब्जी बेचने को मजबूर थी बेटी, पुलिसवालों ने दिया ये गिफ्ट

इस 'सक्रमण काल' में गरीब मजदूरों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

इस 'सक्रमण काल' में गरीब मजदूरों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Assam girl

साइकिल पर सब्जी बेचने को मजबूर थी बेटी, पुलिसवालों ने दिया ये गिफ्ट( Photo Credit : Twitter)

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण काम धंधे बंद हो चुके हैं. इस 'सक्रमण काल' में गरीब मजदूरों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. जो शहरों में कामधंधा करके अपना पेट पालते थे, उन्हें अब गांव लौटने के बाद भविष्य की चिंता है. क्योंकि उनके सामने यहां कमाने और खाने की बड़ी समस्या है. लिहाजा ऐसे में कुछ लोग रोटी-रोजी के इंतजाम में फल और सब्जी बेच रहे हैं. असम (Assam) में भी एक ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजदूरों को लेकर गुजरात से यूपी आई थी श्रमिक एक्सप्रेस, तलाशी के दौरान दिखा ऐसा मंजर.. मच गया हड़कंप

देशव्यापी लॉकडाउन में परिवार का पेट भरने के लिए एक लड़की खुद साइकिल पर सब्जी बेचने को मजबूर थी. जनमोनी गोगोई नाम की यह लड़की साइकिल पर जगह-जगह घूमते हुए सब्जी बेचती थी. लेकिन अब इस लड़की की बड़ी परेशानी को असम पुलिस ने दूर कर दिया. संकट की इस घड़ी में पुलिसवाले लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिसवालों ने लड़की को एक दोपहिया वाहन गिफ्ट किया है.

यह भी पढ़ें: Corona संक्रमण कैसे बनता है मौत का कारण: वैज्ञानिकों ने लगाया पता

पुलिस ने जनमोनी गोगोई को उसके आत्मसम्मान से प्रेरित होकर बाइक दी है. असम पुलिस की इस दरियादिली से जनमोनी काफी खुश है. अब जनमोनी गोगोई साइकिल की बजाय बाइक से सब्जी बेच सकती है.

assam corona-virus Lockdown effect
Advertisment