मजदूरों को लेकर गुजरात से यूपी आई थी श्रमिक एक्सप्रेस, तलाशी के दौरान दिखा ऐसा मंजर.. मच गया हड़कंप

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के संदेह में चिकित्सकों ने बिना नमूने की जांच कराए महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
railway

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गुजरात के वड़ोदरा शहर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार सुबह बांदा आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार गोरखपुर की एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. बांदा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एस. के. कुशवाहा ने बताया कि गुजरात के वड़ोदरा से 1,908 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष श्रमिक ट्रेन बांदा स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब छह बजे पहुंची.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 23 दिन के बच्चे ने कोरोना वायरस को चटाई धूल, दवाइयों के बजाए पीता था सिर्फ मां का दूध

कुशवाहा ने बताया कि पूरी ट्रेन खाली होने के बाद जब ट्रेन की तलाशी ली गयी तो ट्रेन की एक बोगी में गोरखपुर जिले की रहने वाली 75 वर्षीय महिला का शव पाया गया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के संदेह में चिकित्सकों ने बिना नमूने की जांच कराए महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 4 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे ने लिए 7 फेरे, कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संपन्न हुई ये अद्भुत शादी

फिलहाल शव मुर्दाघर में रखवाया गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार ने बताया कि वैसे तो महिला की मौत स्वाभाविक लग रही है. जांच के लिए उनका नमूना लिया जाए या नहीं लिया जाए, इस पर फैसला लिया जाना बाकी है. फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.

Source : Bhasha

Train from Vadodara to Banda Shramik Express corona-virus Uttar Pradesh Shramik Special Train coronavirus Weird News
      
Advertisment