logo-image

अमित शाह के हेल्थ को लेकर अफवाह फैलाने वाले 4 लोगों को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में, जानें उनके नाम

गृहमंत्री अमित शाह के सेहत को लेकर वायरल पोस्ट मामले में शनिवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को हिरासत में लिया.

Updated on: 09 May 2020, 05:28 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit shah) की तबीयत खराब चल रही है. अब खुद अमित शाह ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है. इधर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (crime branch) ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने कथित अफवाह फैलाई है.

गृहमंत्री अमित शाह के सेहत को लेकर वायरल पोस्ट मामले में शनिवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि इन्होंने ही ये पोस्ट बनाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इन्होंने इस पोस्ट को फॉरवर्ड किया था.

हिरासत में लिए गए लोगों के नाम

क्राइम ब्रांच ने जिन 4 लोगों को हिरासत में लिया है उनके नाम हैं अहमदाबाद के सरफराज मेनन, फिरोज पठान, भावनगर से सज्जाद अली और सिराज हुसैन.

और पढ़ें: विराट कोहली को पसंद हैं सिर्फ ये 2 मैच, एक बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन तो बार मिली थी करारी हार

शाह ने ट्वीट कर कहा-बिल्कुल ठीक हूं मैं

क्राइम ब्रांच पकड़े गए चारों से पूछताछ कर रही है. इधर अमित शाह ने खुद ट्वीट करके कहा कि वो पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश. पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.'

इसे भी पढ़ें: UP के प्रवासी श्रमिकों के लिए शनिवार शाम तक 114 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन

अमित शाह ने आगे कहा, 'देश इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.'

शाह ने कहा-मुझे कोई बीमारी नहीं 

उन्होने आगे लिखा, 'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.'