/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/09/amitshah1-46.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने सेहत को लेकर ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनों से लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये अफवाह फैला रहे थे. इस पर अमित शाह ने ट्वीट कर सभी अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरी मौत के लिए भी दुआ मांगी.
यह भी पढ़ेंःबॉलीवुड Film 83: भारतीय क्रिकेट टीम को खुद नहीं थी 1983 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद, कबीर खान ने सुनाया किस्सा
अमित शाह की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा-
'पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाए फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.
देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.
Union Home Minister Amit Shah releases statement, says that the rumours about his ill health are wrong. He further states that he is completely healthy and is not suffering from any disease. pic.twitter.com/1RNUFD2Xh7
— ANI (@ANI) May 9, 2020
परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता है, इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंःदेश समाचार अमित शाह की चिट्ठी पर सियासी घमासान, ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा- आरोप साबित करें या माफी मांगें
मेरे शुभचिन्तक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त हूं. और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद'.