New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/09/film83-49.jpg)
फिल्म 83( Photo Credit : फोटो- @kabirkhankk Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फिल्म 83( Photo Credit : फोटो- @kabirkhankk Instagarm)
फिल्म '83' कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित एक खेल ड्रामा फिल्म है जो 1983 में भारत के क्रिकेट विश्व कप जीत की अविश्वसनीय, लेकिन सच्ची कहानी पर आधारित है. भारत के विश्व कप सफर से जुड़े कई दिलचस्प पहलू और तथ्य है. इसमें 1983 की क्रिकेट टीम के बारे में ऐसे ही एक किस्से को हाईलाइट किया गया है. भारतीय टीम के लिए मध्य-टूनार्मेंट के दौरान ही वापसी की टिकट बुक कर दी गई थी, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे 20 जून 1983 को समाप्त होने वाले ग्रुप मैचों में सफल होंगे और सेमीफाइनल 22 जून को होने वाला था.
इतना ही नहीं, टीम के क्रिकेटरों में से सात, जिनमें से कुछ ने उसी समय शादी की थी, उन्होंने ग्रुप मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही अपनी पत्नियों के साथ छुट्टियां मनाने की योजना भी बना रखी थी. उन्होंने 20 जून की रात को न्यूयॉर्क के लिए अपने टिकट भी बुक किए थे.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2020: 'मदर्स डे' के खास मौके पर अपनी मां के साथ बैठकर जरूर देखें ये फिल्में
इस किस्से को लेकर कबीर खान ने साझा किया, 'यह कहानी मुझे श्रीकांत ने बताई थी कि कैसे सभी को विश्वास था कि भारत वल्र्ड कप नहीं जीत पाएगा. यहां तक कि खुद भारतीय खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वे वल्र्ड कप नहीं जीत सकते. इसके उदाहरण के तौर पर श्रीकांत ने हमें बताया कि जब उनका सलेक्शन हुआ, वे सभी बेहद खुश थे और श्रीकांत की उस समय वल्र्ड कप से कुछ वक्त पहले ही यानी मार्च में ही शादी हुई थी.
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु' का पोस्टर आया सामने, Zee5 पर इस दिन होगी रिलीज
जब उन्हें सलेक्शन की खबर मिली तो उन्होंने निर्णय लिया कि वे लंदन जा कर कुछ मैच वहां खेलेंगे और फिर वहां से 10,000 रुपये और लगाकर छुट्टियां मनाने के लिए वहीं से न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे. इन खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों से भी कह दिया था कि ग्रुप मैच के बाद वे सभी घूमने निकल जाएंगे और इसलिए सात खिलाड़ियों ने एडवांस में ही लंदन से न्यूयॉर्क की टिकट बुक करवा रखी थी. फिर श्रीकांत ने बताया कि कैसे एक के बाद एक मैच जीतने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और एक-एक कर अपनी घूमने की टिकट कैंसिल करवाते गए.'
कबीर आगे कहते हैं, 'यह अब तक कि सबसे बड़ी अंडरडॉग कहानी में से एक है क्योंकि सभी को यहां तक कि खिलाड़ियों को भी यही लगता था कि वे वल्र्ड कप नहीं जीत सकते है. वर्ष 1983 से पहले भारत के पास वल्र्ड कप के इतिहास में एक ही मैच था और वो ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. जब मैंने इन सब किस्सों के बारे में बारीकी से सुना तो मुझे लगा कि यह एक शानदार कहानी है.'
कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83' रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.
Source : IANS