देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख

विवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई.

विवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण पर रहे हैं डरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कोरोना से सबसे ज्यादा ​दिल्ली प्रभावित दिख रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 91 लाख से अब कुछ की संख्या पीछे रह गई है. देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अब आयुर्वेद के डॉक्टर भी कर सकेंगे जनरल सर्जरी, केंद्र ने दी हरी झंडी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई. वहीं इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन भी पांच लाख से कम बनी हुई है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई. रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी है. देश में कोविड—19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण बना काल, राजस्थान के 8 जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू

इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी. 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख को पार कर गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 नवंबर तक 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई. गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,515 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,95,917 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इससे पहले राज्य में 25 सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक 1,442 मामले सामने आए थे.

delhi covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine gujarat गुजरात दिल्ली Corona Deaths कोरोना संक्रमण Corona Lockdown
      
Advertisment