logo-image

Coronavirus: रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलमंत्री ने कही ये बात

रेलवे मुख्य कॉरीडोर से देश के अलग-अलग राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति के लिए खुद को तैयार कर रही है. कोरोना संकट में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता मरीजों के इलाज के लिए काफी अहम हो गई है

Updated on: 18 Apr 2021, 07:26 PM

highlights

  • देश के हर कोने ऑक्सीन पहुंचाएगा रेलवे
  • रेलवे ने चलाएगा ऑक्सीन एक्सप्रेस
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली:

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने  प्रमुख गलियारों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों के परिवहन के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है. अगले कुछ दिनों में रेलवे देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा. दरअसल, भारतीय रेलवे (Railway Minister) राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए खास ऑक्सीजन एक्सप्रेस (OXYGEN Express) ट्रेनें चलाएगा. रेलवे मुख्य कॉरीडोर से देश के अलग-अलग राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति के लिए खुद को तैयार कर रही है. कोरोना संकट में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता मरीजों के इलाज के लिए काफी अहम हो गई है.

यह भी पढ़ें : Fact Check : क्या पूरे देश में 30 अप्रैल तक लग जाएगा लॉकडाउन, जानें सच

रेलवे (Indian Railways) ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस (OXYGEN Express) चलाने की योजना बनाई है. इन ट्रेनों को निर्बाध गति से चलाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. रेल मंत्रालय (Railway Minister) ने एक बयान में यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे. रेलवे ने बताया कि टेक्निकल ट्रायल्स के बाद खाली टैंकरों को कलमबोली/बोइसर से मुंबई भेजा जाएगा और फिर वहां से वाइजाग जमशेदपुर/राउरकेला/बोकारो भेजा जा रहा है. वहां इनमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरी जाएगी.

यह भी पढ़ें : डॉ. हर्ष वर्धन का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली में जल्द बढ़ाए जायेंगे 500 बेड

रेल मंत्रालय ने मंजूरी देते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों तक तरल ऑक्सीजन को रोल ऑन-रोल ऑफ सेवा के तहत पहुंचाया जाएगा. इसका खर्च राज्य सरकार को ही वहन करना होगा. लोड किए जाने वाले कंटेनरों के साथ जाने वाले कर्मचारियों को द्वितीय श्रेणी का टिकट लेना होगा और केवल दो व्यक्तियों को ही कंटेनरों के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि पहले महाराष्ट्र अब दिल्ली की सरकार ने मेडिकल सेवा के लिए ऑक्सीजन की कमी की बात की है. क्रायोजेनिक कंटेनर ट्रकों को विशेष रेलवे वैगनों के माध्यम से नजदीकी गंतव्य शहरों तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद ट्रक अपने निर्धारित स्थान पर ऑक्सीजन को लेकर पहुंचाएगा. मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में परिवहन लागत में कमी के साथ समय की बचत होगी.