निश्चित धनराशि से ज्यादा वसूलने पर CM पलानीस्वामी ने निजी अस्पतालों को चेतावनी दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए वसूलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए वसूलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Edappadi-K-Palaniswami

पलानीस्वामी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए वसूलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह केसः केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- CBI जांच की मांग जायज

मुख्यमंत्री की ट्वीट के जरिये चेतावनी सरकार द्वारा एक निजी अस्पताल को कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए दी गई अनुमति वापस लेने के एक दिन बाद आई है. सरकार ने एक कोविड-19 मरीज से कथित रूप से 19 दिनों के लिए 12 लाख रुपये वसूलने की शिकायत पर यह कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- CoronaVirus: 5 अगस्त से खुल रहा है जिम, जानें से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ अगर निजी अस्पतालों के खिलाफ मरीजों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा शुल्क के मुताबिक प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अस्पताल अधिकतम 7,500 रुपये रोजाना की दर से जनरल वार्ड के लिए वसूल सकते हैं जबकि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी अस्पतालों के लिए यह दर अधिकतम पांच हजार रुपये प्रति दिन है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Tamilnadu
      
Advertisment