logo-image

देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 7 लाख के पार पहुंच गई मरीजों की संख्या

भारत में देखते ही कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के पार चला गया है.

Updated on: 06 Jul 2020, 06:26 PM

नई दिल्‍ली:

पूरी दुनिया में जब कोरोना वायरस ने अपना तांडव मचा रखा था तब भारत ने अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दम पर अपने देशवासियों को सुरक्षित कर रखा था. इस लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी थी, जिसके बाद सरकार ने अनलॉक-1 का ऐलान किया और लॉकडाउन में काफी हद तक ढील देते हुए दफ्तरों और कंपनियों में काम सावधानी पूर्वक काम शुरू करवाया. सरकार से मिली इस ढील की वजह से देशवासियों ने जमकर लापरवाही बरती और देखते ही देखते कोरोना वायरस महामारी ने भारत को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया मौजूदा समय भारत दुनिया में कोरोना वायरस मरीजों से संक्रमित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. भारत में देखते ही कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के पार चला गया है.

देश में एक दिन में कोविड-19 के 24,248 मामले सामने आए जिसके बाद सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के निकट पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से 425 और लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बन गया. संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 24,248 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख के पार पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में 425 मौतें
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से हुई 425 मौत में से 151 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके साथ ही दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 60, कर्नाटक में 37, पश्चिम बंगाल में 21, गुजरात में 18, आंध्र प्रदेश में 14, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में दस, राजस्थान में नौ, तेलंगाना में सात, बिहार में छह, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पांच-पांच, पंजाब, झारखंड और ओडिशा में दो-दो और गोवा में एक मरीज की मौत हुई. अब तक कोविड-19 से हुई कुल 19,693 मौत में से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 8,822 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कोविड-19 के 3,067 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुजरात में 1,943, तमिलनाडु में 1,510, उत्तर प्रदेश में 785, पश्चिम बंगाल में 757, मध्य प्रदेश में 608, राजस्थान में 456 और कर्नाटक में 372 मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश के हर प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं मामले
तेलंगाना में कोविड-19 से 295, हरियाणा में 265, आंध्र प्रदेश में 232, पंजाब में 164, जम्मू कश्मीर में 132, बिहार में 95, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 36 और केरल में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार, झारखंड में इस महामारी से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ और असम में 14-14, पुडुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में सात, चंडीगढ़ में छह और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार, 70 प्रतिशत मृतकों में अन्य बीमारियां भी थीं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 2,06,619 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में 1,11,151, दिल्ली में 99,444, गुजरात में 36,037, उत्तर प्रदेश में 27,707, तेलंगाना में 23,902 और कर्नाटक में 23,474 मामले सामने आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 22,126 हो चुकी है. राजस्थान में अब तक संक्रमण के 20,164, आंध्र प्रदेश में 18,697, हरियाणा में 17,005 और मध्य प्रदेश में 14,930 मामले सामने आ चुके हैं.

आईसीएमआर ने जारी किए आंकड़ें
बिहार में 11,876, असम में 11,388, ओडिशा में 9,070 और जम्मू कश्मीर में 8,429 मामले सामने आ चुके हैं. पंजाब में 6,283 और केरल में 5,429 मामले सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 3,207, उत्तराखंड में 3,124, झारखंड में 2,781, गोवा में 1,761, त्रिपुरा में 1,568, मणिपुर में 1,366, हिमाचल प्रदेश में 1,063 और लद्दाख में 1005 मामले सामने आ चुके हैं. पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 802, नगालैंड में 590, चंडीगढ़ में 466 और दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव में कुल मिलाकर 271 मामले सामने आ चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश में 269, मिजोरम में 186, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 125, सिक्किम में 123 और मेघालय में 62 मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर के साथ आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ों में बदलाव संभव है.