logo-image

दिल्ली: एक हफ्ते में कोरोना के तीसरी बार 100 से कम मामले, 89 केस दर्ज

दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घंटे में केवल 89 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस हैं

Updated on: 27 Jun 2021, 10:08 PM

highlights

  • देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना के केसों में गिरावट
  • दिल्ली की बात करें तो यहां 24 घंटे में केवल 89 नए मामले सामने आए
  • 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,965

नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना के केसों में गिरावट देखने को मिल रही है. यही वह है कि भारत में कोरोना के नए मामले बेहद कम दर्ज किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घंटे में केवल 89 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस हैं. (इसके साथ ही, दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ICMR के पोर्टल पर सेंट्रल जेल हॉस्पिटल, तिहाड़ ने पिछले हफ्तों के 170 केस अपडेट किए गए) दिल्ली लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी है. 

यह भी पढ़ेंः जम्मू एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र के अंदर दो धमाके हुए, कोई नुकसान नहीं, जांच जारी

  • 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,965
  • 1568 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
    (2 मार्च के बाद सबसे कम, 2 मार्च को 1543 थी संख्या)
  • होम आइसोलेशन में 478 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई
  • रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 89 (+170) केस, कुल आंकड़ा 14,33,934
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 285 मरीज, कुल आंकड़ा 14,07,401
  • *24 घंटे में हुए 74,198 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,12,77,877
    (RTPCR टेस्ट 54,297 एंटीजन 19,901)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1837
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए अच्‍छी खबर, इशांत को टांके लगे, जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद

भारत में कोविड के 50,040 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं. साथ ही, पिछले 24 घंटों में 1,258 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए. भारत में बुधवार को तीन करोड़ से ज्यादा कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,02,33,183 हो गए. पिछले दो महीनों में यह लगातार दसवां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 के नीचे रही है. भारत, अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. भारत ने पिछले 50 दिनों में कोरोना के लगभग एक करोड़ मामले जोड़े हैं. यह लगातार 20वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. 23 मार्च को भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए.
कोरोना के सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,86,403 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,95,751 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 57,944 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,92,51,029 डिस्चार्ज हो चुके हैं.