अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को जारी किया समन

चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते समय साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा पाने के लिए दी गई विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में अनियमितता का आरोप लगा था.

चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते समय साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा पाने के लिए दी गई विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में अनियमितता का आरोप लगा था.

author-image
Pradeep Singh
New Update
P  Chidambaram

पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Aircel Maxis case: दिल्ली की अदालत ने शनिवार को  ईडी और सीबीआई मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और अन्य को समन जारी किया है. कोर्ट ने मामले में जांच एजेंसियों द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. सीबीआई ने मई 2017 में चिदंबरम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते समय साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा पाने के लिए दी गई विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में अनियमितता का आरोप लगा था.

Advertisment

दरअसल, एयरसेल-मैक्सिस मामले में दिल्ली की अदालत ने सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती को अग्रिम जमानत दी थी. साथ ही अदालत ने पी. चिदंबरम, उनके बेटे कार्ती को सीबीआई, ईडी द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामलों में जांच में शामिल होने का निर्देश भी दिया था. फिलहाल,दिल्ली की अदालत ने पी चिदंबरम व उनके बेटे समेत अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी किया है.

यह भी पढ़ें: NEET PG काउंसलिंग में देरी से डॉक्टर्स खफा, आज से देश भर में हड़ताल

गौरतलब है कि आइएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को शनिवार को दिल्ली की अदालत में पेश होना था. इस केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों को समन जारी किया है. इसमें पी. चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते अपने बेटे को फायदा पहुंचाने और उससे प्राप्त धन को विदेश भेजने का आरोप है.

HIGHLIGHTS

  • सीबीआई ने मई 2017 में चिदंबरम के खिलाफ मामला दर्ज किया था
  • चिदंबरम पर वित्त मंत्री रहते अपने बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप 
  • अदालत ने पी चिदंबरम व उनके बेटे समेत अन्य लोगों के खिलाफ जारी किया समन  
Former Union Minister Karti Chidambaram p. chidambaram ED and CBI cases Aircel Maxis case Delhi court issues summons
      
Advertisment