logo-image

Corona Lockdown-2.0 Day 6 : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 466 नए केस आए, 9 की मौत

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चक्रव्यूह में फंस कर हाहाकार मचा रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा हुआ है. हालांकि काफी हद तक इस वायरस पर लगाम लगाने में हम सफल हो रहे हैं.

Updated on: 21 Apr 2020, 12:18 AM

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चक्रव्यूह में फंस कर हाहाकार मचा रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा हुआ है. हालांकि काफी हद तक इस वायरस पर लगाम लगाने में हम सफल हो रहे हैं. भारत में जिस रफ्तार से कोरोना फैल रही थी उसमें 40 प्रतिशत तक गिरावट आई है. हालांकि कोरोना वायरस ने अबतक 5 सौ से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं 16 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जबकि 2 हजार 302 लोग ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो हमारे यहां 80 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अभी पूरे भारत में लॉकडाउन है. हालांकि आज से कुछ जगहों पर थोड़ी सी सशर्त छूट दी गई है. 

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 78 कोरोना के नए केस सामने आए. वहीं 2 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े 2082 पहुंचा. जिसमें 1603 एक्टिव केस हैं वहीं 431 लोग ठीक हो चुके हैं. 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 466 नए केस आए, 9 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 466 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं आज शाम छह बजे तक 9 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में अबतक 4666 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 232 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आज 65 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. 572 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

यूपी में 84 नए केस सामने आए


यूपी में आज 84 लोग करोना से संक्रमित पाए गए. सबसे अधिक 30 लोग कानपुर नगर से मिले. अब तक कुल पूरे प्रदेश में 1184 लोग संक्रमित पाए जा चुके. जिसमें 1026 के अभी तक सक्रिय है. वहीं अभी तक 18 लोगों की मौत हो गई है. और 140 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों के लिए बनाई इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाई

देश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने 4 राज्यों के लिए बनाई इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाई. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लिए दो-दो टीमें.राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए एक-एक टीम का गठन किया है.टीमें मौके पर हालात का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे. जयपुर के रामगंज, इंदौर,पुणे, मुंबई, कोलकाता, मेदिनीपुर, हावड़ा, 24 परगना दार्जिलिंग कलिंगपोंग में कोरोना संक्रमण के हालात खराब है.  टीमें इन इलाकों में संक्रमण की स्थिति बिगड़ने के कारण की  समीक्षा करेगी.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

केरल में छह नए केस सामने आए

केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने बताया कि छह नए केस सामने आए हैं. जिसमें 5 का विदेशी इतिहास रहा है. अबतक केरल में 408 केस आए थे. जिसमें 114 केस एक्टिव हैं.



calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

लखनऊ में लॉकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा है पालन

लखनऊ में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सभी अधिकारियों के साथ महज 35 फीसदी सचिवालय कर्मियों को ही दफ्तर आने की छूट दी गई है जिसमें समूह ग और घ के कर्मचारी हैं.लॉकडाउन का पालन कराने वाले सुरक्षाकर्मी बैरिकेडिंग पर खड़े होकर लगातार इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि सड़क पर निकलने वाला आदमी या तो सचिवालय कर्मी हो उसके पास पास' हो या उसके पास सचिवालय का आई कार्ड हो. दरअसल लखनऊ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 167 है. लिहाजा यहां किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी गई है.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

300 ब्रिटिश यात्रियों के साथ गोवा हवाई अड्डे से ब्रिटेन के लिए फ्लाइट उड़ान भरी

300 ब्रिटिश यात्रियों के साथ गोवा हवाई अड्डे से ब्रिटेन के लिए 27वीं राहत फ्लाइट ने उड़ान भरी. ब्रिटेन की एक महिला रवाना होने से पहले कहा कि ब्रिटेन में स्थिति बहुत खराब है, लोग हमसे कह रहे हैं कि आप गोवा में ही रहिए क्योंकि गोवा की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है. लेकिन अगर हमें भारत में कुछ भी होता है, तो यह बहुत बुरा होगा. मैं तीस साल से गोवा आ रही हूं.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

कश्मीर में 14 नए मामले आए सामने

14 नए COVID19 मामलों की सूचना मिली है, सभी कश्मीर से हैं. कुल मामलों की संख्या अब 368 हो गई है जिसमें से जम्मू से 55 और कश्मीर से 313 मामले हैं. जम्मू कश्मीर सरकार के प्रचान सचिव रोहित कंसल ने इसकी जानकारी दी. 


 

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मुताबिक 2546 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 1553 नए मामले आए हैं, देश में कुल मामले 17265 हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

अबतक कोरोना के 17,265 मरीज, 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

अबतक कोरोना के 17,265 मरीज. अब 7.5 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. पहले 3.4 दिन में मरीज दोगुने हो रहे थे.  2546 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है. 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है सामने. 

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

भारत G-20 देशों के साथ मिलकर वैक्सीन पर करेगा काम

भारत जी-20 देशों के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में स्थिति कंट्रोल में

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में हैं. लेकिन लोगों से अपील है कि वो लॉकडाउन का पालन करते रहें. उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स , पुलिसकर्मी और फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी बेहतरीन काम कर रहे हैं.