कोरोना को मात देने के लिए एक और दवा को भारत में मिली मंजूरी, कर सकता है बड़ा कमाल

भारत में भी कोरोना वायरस की एक और दवा की मंजूरी मिल गई है. रविवार को ड्रग फर्म हेटेरो (Hetero) ने इसकी जानकारी दी.

भारत में भी कोरोना वायरस की एक और दवा की मंजूरी मिल गई है. रविवार को ड्रग फर्म हेटेरो (Hetero) ने इसकी जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
medicine

कोरोना को मात देने के लिए एक और दवा को भारत में मिली मंजूरी( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. वो अभी भी लगातार लोगों को अपनी जद में ले रहा है. इसे मात देने के लिए कई देशों में वैक्सीन पर काम चल रहा है. कुछ जगह सफलता मिलती भी दिखाई दे रही है. इधर भारत में भी कोरोना वायरस की एक और दवा की मंजूरी मिल गई है. रविवार को ड्रग फर्म हेटेरो (Hetero) ने इसकी जानकारी दी.

Advertisment

Hetero ने कहा कि वह कोविड -19 के इलाज के लिए इनवेस्टिगेशनल एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर को लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अप्रूवल मिल चुका है. यह दवा जब बनेगी तो भारत में Covifor नाम से बेची जाएगी.

इसे भी पढ़ें:श्रीनगर में 3 आतंकवादी हुए ढेर, कश्मीर IG पुलिस ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दवाओं की आपातकालीन आवश्यकता को देखते हुए घरेलू फर्म ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फैबिफ्लू के निर्माण और बाजार की अनुमति दी गई थी. ग्‍लेनमार्क ने फैबिफ्लू (FabiFlu) नाम से वह दवा बाजार में उतारी है.

और पढ़ें:एलएसी विवाद पर राहुल गांधी का तंज, कहा 'नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं'

हेटेरो और सिप्ला को शनिवार को मंजूरी दी गई है. कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए Covifor का अप्रूवल गेमचेंजर साबित हो सकता है क्‍योंकि इसके क्लिनिकल रिजल्ट पॉजिटिव रहे हैं. पूरे देश में इस दवा को मुहैया कराने के लिए कंपनी तैयार है.

Source : News Nation Bureau

covid19 coronavirus FabiFlu
Advertisment