Advertisment

वायरस का कहर: जून में कोरोना से हर दिन हो सकती है 2500 मौतें, लांसेट की रिपोर्ट का दावा

इस वायरस की चपेट में आकर हो रही मौत के आंकड़ों से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जून के महीने में भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन ढाई हजार के पार जा सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

देशभर में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस वायरस की चपेट में आकर हो रही मौत के आंकड़ों से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जून के महीने में भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन ढाई हजार के पार जा सकता है. लांसेंट जर्नल  (Lancet Report) में प्रकाशित हुए एक अध्ययन में भारत को लेकर यह दावा किया गया है. बता दें के इस शोध से जुड़े एक वैज्ञानिक भारत सरकार की कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य हैं. ‘भारत की दूसरी कोरोना लहर के प्रबंधन के लिए जरूरी कदम’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही देश में हर दिन औसतन 1750 मरीजों की मौत हो सकती है. रोजाना मौतों की यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ते हुए जून के पहले सप्ताह में 2320 तक पहुंच सकती है.

लांसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कोरोना से देश के टीयर-2 व टीयर-3 श्रेणी वाले शहर सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. यानी दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में इस बार हाल ज्यादा खराब हैं. साथ ही कहा गया है कि भौगोलिक स्थिति के हिसाब से देखें तो पहली लहर और दूसरी लहर में संक्रमणग्रस्त क्षेत्र लगभग वही हैं. 

और पढ़ें: जुबान और मुंह सूखना भी है कोरोना का लक्षण, अधिकांश मरीजों में पाए गए ये सिम्पटम

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.96 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 139,670,541 और 2,997,062 है.

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,575,138 मामलों और 566,212 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 14,291,917 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,832,455), फ्रांस (5,285,304), रूस (4,631,336), ब्रिटेन (4,398,903), तुर्की (4,150,039), इटली (3,842,079), स्पेन (3,407,283), जर्मनी (3,120,037), पोलैंड (2,660,088), अर्जेंटीना (2,658,628), कोलंबिया (2,619,422), मेक्सिको (2,299,939) और ईरान (2,194,133) हैं. कोरोना से हुई मौतों के मामले में 368,749 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (211,693), भारत (174,308), ब्रिटेन (127,472), इटली (116,366), रूस (103,059), फ्रांस (100,563), जर्मनी (79,762), स्पेन (76,981), कोलंबिया (67,564), ईरान (66,008), पोलैंड (61,208), अर्जेंटीना (59,084), पेरू (56,149) और दक्षिण अफ्रीका (53,663) हैं.

HIGHLIGHTS

  • दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.96 करोड़ के पार पहुंच गई है
  • जून के महीने में भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन 2500 के पार जा सकता है
  • कोरोना से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर है
Coronavirus Cases Lancet Report लांसेट रिपोर्ट कोरोना केस लांसेट कोरोनावायरस Lancet coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment