/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/15/coronavirus-in-india-61.jpg)
Coronavirus in india( Photo Credit : फाइल पिक)
Coronavirus: देश में भारी तबाही मचा चुके कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के दोगुने से अधिक केस रिकॉर्ड किए गए हैं. यही नहीं कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. कोरोना मामलों में अचानक आए उछाल से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ गए हैं. माना जा रहा है कि केंन्द्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर केंन्द्र राज्यों को एक बार फिर दिशा निर्देश जारी कर सकता है.
Akshay Kumar Fitness Routine: नमक और चीनी नहीं खाते अक्षय कुमार! क्या है फिटनेस सीक्रेट?
सबसे बुरा हाल देश के महाराष्ट्र राज्य का है
सबसे बुरा हाल देश के महाराष्ट्र राज्य का है. यहां बीते कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के 155 केस मिले हैं. जो सोमवार को मिले मामलों से डबल से भी ज्यादा हैं. आपको बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 61 केस मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 81, 38, 653 केस मिले हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 है. कुल मिलाकर राज्य में अब तक 79,89,565 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि सक्रिय मामले की संख्या अभी भी 662 बनी हुई है. महाराष्ट्र की बात करें तो सबसे ज्यादा केस पुणा ( 206 ) में मिले है. दूसरे नंबर पर मुंबई है, जहां कोरोना के 144 केस पाए गए हैं. वहीं, ठाणे में कोविड के 98 सक्रिय केस हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 5166 जांच की गई हैं.
Online Earning Tips: घर बैठे पैसा कमाने के ये हैं 3 शानदार तरीके, भर जाएगी जेब
महाविनाश को साथ लेकर आई थी दूसरी लहर
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में महाविनाश को अपने साथ लेकर आई थी. इस दौरान देश में न जानें कितने लोगों ने अपने को खोया और न जाने कितने बच्चे, कितने लोग अनाथ हो गए. यह वो दौर था, जिसमें लोगों ने मौत को बहुत करीब से देखा. अस्पताल फुल हो चुके थे, ऑक्सीजन किसी भी रेट में नहीं मिल रहे थे. मरीज अस्पतालों में बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे थे. यहां तक कि लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे अब जब कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं तो देश फिर से चिंता में पड़ गया है.
HIGHLIGHTS
- देश में भारी तबाही मचा चुके कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है
- पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के दोगुने से अधिक केस रिकॉर्ड किए गए हैं
- कोरोना मामलों में अचानक आए उछाल से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ गया है
Source : News Nation Bureau