Coronavirus (Covid-19): अबतक करीब 3 लाख लोगों को निगल गया कोरोना वायरस, 42 लाख से ज्यादा संक्रमित

Coronavirus (Covid-19): मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 212 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 74,228 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वायरस से संक्रमित मरने वालों संख्या में भी 3,403 की बढ़ोतरी हो गई है.

Coronavirus (Covid-19): मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 212 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 74,228 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वायरस से संक्रमित मरने वालों संख्या में भी 3,403 की बढ़ोतरी हो गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Coronavirus

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : IANS)

Coronavirus (Covid-19): दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरसका अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है और यह वायरसलोगों को लगातार संक्रमित कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 212 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 74,228 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वायरस से संक्रमित मरने वालों संख्या में भी 3,403 की बढ़ोतरी हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज खरीदारी से मिल सकता है मुनाफा, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

73 फीसदी संक्रमण के मामले सिर्फ 10 देशों से आए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक दुनियाभर में 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो संक्रमित लोगों में से अभी तक 2 लाख 87 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कुल संक्रमित लोगों में से ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. अभी तक कुल 15 लाख 26 हजार 975 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया में 73 फीसदी कोरोना वायरस के जो भी मामले आए हैं वह सिर्फ 10 देशों से निकलकर सामने आए हैं और इन दस देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 लाख के आस-पास है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ी राहत, आधार नंबर नहीं जुड़े होने पर भी रद्द नहीं होगा राशन कार्ड

दुनिया में संक्रमण के मामले और मृत्यु

अमेरिका: मामले- 1,385,834, मृत्यु- 81,795
स्पेन: मामले- 268,143, मृत्यु- 26,744
यूके: मामले- 2,23,060, मृत्यु- 32,065
रूस: मामले- 2,21,344, मृत्यु- 2,009
इटली: मामले- 2,19,814, मृत्यु- 30,739
फ्रांस: मामले- 1,77,423, मृत्यु- 26,643
जर्मनी: मामले- 1,72,576, मृत्यु- 7,661
ब्राजील: मामले- 1,69,143, मृत्यु- 11,625
तुर्की: मामले- 1,39,771, मृत्यु- 3,841
ईरान: मामले- 1,09,286, मृत्यु- 6,685
चीन: मामले- 82,918, मृत्यु- 4,633

covid-19 Coronavirus Lockdown Corona virus infection Coronavirus Epidemic lockdown corona-virus USA coronavirus
Advertisment