इरडा ने बीमा कंपनियों को कोरोना से जुड़े खर्च के दावों का निपटान करने को कहा

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक परिपत्र में कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पॉलिसी अनुबंध के नियम एवं शर्तों के तहत कोविड-19 के इलाज का खर्च ‘कवर’ हो, केंद्र/राज्य सरकारों की मंजूरी वाले अस्थायी अस्पतालों को अस्पताल माना जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  Covid 19

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने पॉलिसीधारकों को राहत देते हुए साधारण और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं से कोविड-19 (Coronavirus Epidemic) संक्रमित मरीजों के लिये बने अस्थायी अस्पतालों में इलाज से जुड़े दावों का भी निपटान करने को कहा. कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अस्थायी अस्पताल बनाये हैं. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक परिपत्र में कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पॉलिसी अनुबंध के नियम एवं शर्तों के तहत कोविड-19 के इलाज का खर्च ‘कवर’ हो.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अलीबाबा ने UC Browser का कारोबार भारत से समेटा, मुंबई और गुरुग्राम के दफ्तर पर लगा ताला

केंद्र/राज्य सरकारों की मंजूरी वाले अस्थायी अस्पतालों को अस्पताल माना जाएगा तथा बीमा कंपनियां नियमों के तहत दावों का निपटान करेंगी.नियामक ने कहा कि जब कोविड-19 संक्रमित होने के बाद पॉलिसीधारक को चिकित्सक की सलाह पर ऐसे अस्थायी अस्पताल में भर्ती किया जाता है, भले ही पॉलिसी अनुबंध के नियम एवं शर्तों में अस्पताल की परिभाषा कुछ भी हो, इलाज पर होने वाले खर्च का निपटान बीमा कंपनियां करेंगी.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में मौजूदा भाव पर क्या बनाएं रणनीति, जानिए एक्सपर्ट की राय

इरडा ने यह भी कहा कि जहां किसी नेटवर्क प्रदाता ने ऐसे अस्थायी अस्पताल बनाये हैं, तो ऐसे अस्पतालों को नेटवर्क प्रदाता का विस्तार माना जाएगा और नकद रहित इलाज (कैशलेस) सुविधा उपलब्ध करानी होगी. नियामक ने साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से नियामकीय रूपरेखा के तहत ऐसे दावों के निपटान में तेजी लाने को भी कहा.

corona corona crisis Coronavirus Epidemic IRDAI covid-19 coronavirus
      
Advertisment