logo-image
लोकसभा चुनाव

लॉकडाउन में फुल स्‍पीड में आगे भाग रहा कोरोना का मीटर, आगे क्‍या होगा?

दुनिया भर के बड़े देशों में कहर बरपाने कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत (India) में टॉप गियर में आ गया है. अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटे में 7466 लोगों को अपने शिकंजे में ले लिया है.

Updated on: 29 May 2020, 10:16 AM

नई दिल्ली:

दुनिया भर के बड़े देशों में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत (India) में टॉप गियर में आ गया है. अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटे में 7466 लोगों को अपने शिकंजे में ले लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए केस सामने आए हैं, जबकि देश में अब तक कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 1,65,799 हो गई है. सवाल यह है कि जब लॉकडाउन में कोरोना का मीटर इतना तेजी से भाग रहा है तो फिर आगे क्‍या होगा, जब पूरा देश धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर आने की कवायद में जुटा हुआ है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर सहित इन 5 राज्यों में होगा परिसीमन, 15 सांसद बने आयोग के सदस्य

आंकड़ों के मुताबिक, Covid-19 से 24 घंटे में 175 लोगों की मौत हुई है. इस तरह देशभर में अब तक कोरोना वायरस 4,706 लोगों की जान ले चुका है. देश में अभी 89,987 पॉजिटिव केस हैं और 71,105 मरीज दुरुस्‍त होकर अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में, 321 की मौत मध्य प्रदेश में, 316 की दिल्‍ली में 295 की पश्‍चिम बंगाल में, 180 राजस्‍थान में तो और 197 मरीजों की मौत उत्‍तर प्रदेश में हुई है.

भारत में इसके ना सिर्फ केस बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतें भी बड़ी संख्या में हो रही हैं. पिछले सात दिन में तकरीबन रोजाना 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. मौतों के मामले में भारत ने तो चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला. सबसे अधिक मौतों के मामले में भारत एशिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम में किया बदलाव, उद्योगों के लिए आसानी से मिलेगी जमीन

मुंबई में गुरुवार को 1438 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 पार कर गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है. बीएमसी के अनुसार, कोरोना वायरस से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्‍या 1135 हो गई है.