/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/15/delohi-corona-65.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 5 लाख 9 हजार 447 कोरोना के एक्टिव मामवे में जबकि 9 लाक 88 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक देश में कोरोना से 34,193लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 768 लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक आज, 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को मिलेगी मंजूरी
The total number of COVID19 active cases in India is 5,09,447, discharged/migrated cases 9,88,030 and 34,193 deaths: Ministry of Health https://t.co/A5zewv12fk
— ANI (@ANI) July 29, 2020
वहीं ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 1068 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार 175 हो गई है. इसमें से 18 हजार 60 मामले सक्रिय हैं.
1068 new #COVID19 cases reported in Odisha in the last 24 hours, taking the total number of cases to 29,175. The number of recovered cases is 18,060 and active cases are 10,920: State Health Department
— ANI (@ANI) July 29, 2020
वहीं उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. यह आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है राफेल की खासियत जो एयरफोर्स के लिए साबित होंगी गेमचेंजर
उन्होंने बताया कि हालांकि राहत वाली बात यह है कि यहां मृत्यु दर का आंकड़ा घट रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 के 4,904 मरीजों में से 40 की मौत हुई है. गौतम बुद्ध नगर में संक्रमित मरीजों में से 4,145 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.5 है.
डॉ. ओहरी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 719 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. सीएमओ में बताया कि उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 62.2 है. मौत का आंकड़ा दो प्रतिशत है जबकि अब भी 37.8 प्रतिशत मरीज संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए लगातार शिविर लगाकर जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में 413 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं.