logo-image

24 घंटे में कोरोना के 52 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 18 लाख के पार

देश में एक बार फिर कोरोना के 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है.

Updated on: 04 Aug 2020, 10:14 AM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना के 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 मामले सामने हैं जबकि 803 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना के  18,55,746 मामले सामने आए है जिसमें से 586298 एक्टिव मामले हैं जबकि 1230510 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 38938  लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: Corona Cases: अब भारत में सबसे ज्यादा नए मामले, अमेरिका को भी छोड़ा पीछे

बता दें, कोरोना के नए केस मिलने के मामले में भारत ने अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है और सबसे ऊपर पहुंच गया है. भारत में लगातार दूसरे दिन अमेरिका के मुकाबले कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में जहां कोरोना के 46 हजार मामले सामने आए तो वहीं भारत में 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,972 मामले और 771 मौतें रिपोर्ट की गईं. देश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,03,696 हो गई है, जिसमें से अब 5,79,357 एक्टिव केस हैं. जबकि 1,186,203 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:दक्षिण भारत न्यूज़ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

डेटा के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है. जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार पांचवा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत में रविवार को कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार हो गए थे.