कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

कोरोना संकट के इस दौर में अब वरिष्ठ नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इस लिस्ट में अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम भी जुड़ गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
muhammad  6

सिद्धारमैया( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट के इस दौर में अब वरिष्ठ नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इस लिस्ट में अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम भी जुड़ गया है. सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं  जिसके बाद उन्हें अस्पाताल में भर्ती कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आया है, वह भी खुद की जांच करा लें और तुरंत क्वारंटाइन हो जाएं.

Advertisment

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय संचार एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने खुद को एहतियातन आइसोलेट कर लिया. रविशंकर प्रसाद ने शनिवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बता दें कि रविवार को अमित शाह ने खुद बताया था कि उनकी कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें:देश समाचार भारत ने पांचवें दौर की सैन्य वार्ता में चीन से कहा, 'क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं'

इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी खुद को प्रथक कर लिया. उन्होंने भी कोरोना वायरस से संक्रमित गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही कोविड-19 की जांच कराएंगे और खुद को अपने परिवार वालों से अलग रखेंगे. सुप्रियो ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने जांच कराने तक खुद को परिवार वालों और अन्य लोगों से अलग रहने की सलाह दी है. मैं सभी नियमों का पालन करेंगे.

यह भी पढ़ें:देश समाचार Covid-19 के मामले बढ़ने को लेकर राहुल का PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- सही समय पर सही फैसले लेने से...

इससे पहले शाह ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया

covid-19 corona crisis siddaramaiah corona news corona-virus
      
Advertisment