24 घंटे में कोरोना के 69 हजार के करीब मामले, कुल आंकड़ा 29 लाख के पार

देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 69व हजार मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29 लाख के पार पहुंच गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
covid 19 deadbody

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 69 हजार मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना के 68 हजार 898 मामले सामने आए हैं जबकि 983 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,05,824 हो गई है. इसमें सक्रिय मामलों की संख्या  6,92,028 है जबकि 21,58,947 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 54,849 लोगों की मौत हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक 5' को बनाने में भारत से साझेदारी चाहता है रूस

बता दें, देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिये एक दिन में रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है. मंत्रालय ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संक्रमण की दर में आनुपातिक कमी दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है.. तो पहले किसे लगे, एक बड़ा सवाल

मंत्रालय की तरफ से कहा गया, “ज्यादा संख्या में होने वाली जांच के कारण यद्यपि शुरू में संक्रमण दर बढ़ती है लेकिन जैसा कि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त अनुभवों से स्पष्ट रूप से दिख रहा है, यह शीघ्रता से पृथक-वास में भेजने, संपर्क में आए लोगों की निगरानी और समय पर नैदानिक प्रबंधन जैसे उपायों को अपनाये जाने पर क्रमिक रूप से नीचे आती है.”

भारत ने बुधवार को पहली बार 24 घंटे की अवधि के दौरान रिकॉर्ड नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की. यह रोजाना 10 लाख नमूनों की जांच करने के भारत के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. देश में अब तक कुल 3,26,61,252 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की जा चुकी है. देश भर में जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ने से इस दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

corona-virus covid-19 corona news corona-in-india
      
Advertisment