कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक 5' के उत्पादन के लिए भारत से साझेदारी पर विचार कर रहा रूस

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 'स्पूतनिक 5' (Sputnik-5) बना दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले रूस (Russia) ने अब इसके व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की तैयारी कर ली है.

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 'स्पूतनिक 5' (Sputnik-5) बना दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले रूस (Russia) ने अब इसके व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की तैयारी कर ली है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Vaccine

कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक 5' का भारत के साथ उत्पादन पर विचार कर रहा रूस( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 'स्पूतनिक 5' (Sputnik-5) बना दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले रूस (Russia) ने अब इसके व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की तैयारी कर ली है. कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए रूस ने अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त भारत के साथ साझेदारी की कोशिशें शुरू कर दी है. रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दमित्रिएव ने गुरुवार को कहा कि रूस कोरोना के टीके स्पूतनिक 5 के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः LAC पार चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, रडार पर चीन के 7 एयरबेस

पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनके देश ने कोविड-19 का दुनिया का पहला टीका बना लिया है. यह टीका 'काफी प्रभावी' तरीके से काम करता है और इस बीमारी के खिलाफ 'स्थिर प्रतिरक्षा' देता है. स्पूतनिक-5 वैक्सीन का विकास गामालेया महामारी रोग और सुक्ष्मजीव विज्ञान शोध संस्थान और आरडीआईएफ मिलकर कर रहे हैं. अभी तक जो खबरें सामने आई हैं उनके मुताबिक इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल पूर नहीं किए गए हैं. इससे वैक्सीन के प्रभावी होने और भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.  

यह भी पढ़ेंः UP में फिर लव जिहाद के आरोप, लड़की ने लगाई जान बचाने की गुहार

हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में किरिल दमित्रिएव ने कहा कि लातिन अमेरिकी, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देश टीके के उत्पादन में इच्छुक हैं. उनका कहना है कि 'इस टीके का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है और फिलहाल हम भारत के साथ साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ मिलकर रूस इस टीके का उत्पादन करना चाहता है. भारत इसमें सहयोग करता है तो जल्द ही इस वैक्सीन को लेकर दुनिया की मांग को पूरा किया जा सकेगा.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड रूस की कोरोना वैक्सीन Russia Invent First COVID-19-Vaccine
      
Advertisment