देश में आज फिर बढ़े कोविड के नए केस, 6 अप्रैल के बाद बीते 24 घंटे में मौतें सबसे कम

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड़ने के बावजूद संकट अभी भी बना हुआ है. हर दिन कोविड के आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona

देश में आज फिर बढ़े कोविड के नए केस, मौतों में कमी से मिली राहत( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड़ने के बावजूद संकट अभी भी बना हुआ है. हर दिन कोविड के आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 38 हजार नए कोविड-19 मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख से अधिक हो गए हैं. जबकि मौतों की संख्या में कमी से राहत मिली है. भारत में 6 अप्रैल के बाद आज सबसे कम मौतें दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 624 मरीजों की जान गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : जम्मू में सीमापार से फिर भारतीय सरहद में घुसा ड्रोन, BSF के एक्शन के बाद वापस लौटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,792 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. मंगलवार को देश में 118 दिन के बाद सबसे कम 31,443 नए मामले आए थे. देश ने 6 मई को एक दिन में कोरोना मामलों में 4.14 लाख का स्तर पार किया था. फिलहाल अब देश में नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,46,074 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड 19 महामारी के कारण मौतों की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 624 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जो देश में 6 अप्रैल के बाद मौतें हैं. 6 अप्रैल को देश में 630 मरीजों की जान गई थी. मंगलवार को देश में एक दिन में संक्रमण से मौत के 2,020 मामले सामने आए थे. अब देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,11,408 हो गया है. 

यह भी पढ़ें : ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- तीसरा बच्चा हुआ है तो नहीं हैं आप नौकरी के लायक

राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे में एक्टिव केस 2832 कम हुए हैं. अब कोरोना के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,29,946 रह गई है, जो कुल कोरोना मामलों का 1.39 प्रतिशत है. इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 41,000 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,01,04,720 हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी
  • बीते 24 घंटे में नए केस बढ़कर 38,792
  • इस अवधि में कोरोना से 624 मौतें दर्ज
New corona case india covid-19 corona-virus
      
Advertisment