Advertisment

भारत में कोरोना बेकाबू: 24 घंटे में 90 हजार के करीब मामले, इस साल एक दिन में रिकॉर्ड 714 मौतें

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 89,030 नए मरीज मिले हैं. भारत में 19 सितंबर 2020 के बाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन नए मामलों के बाद देश में कोविड का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,23,91,140 हो गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona test

बेकाबू कोरोना; सामने आए 90 हजार के करीब मामले, एक दिन में 714 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोविड को लेकर स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है. देश में कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों से लोगों के अंदर भी खौफ दिखने लगा है. सरकारें भी बिगड़ती स्थिति के चलते चिंतित हैं. क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों में देश की रफ्तार कई गुना तेज हो गई है. हर रोज संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 89,129 नए मरीज मिले हैं. भारत में 19 सितंबर 2020 के बाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन नए मामलों के बाद देश में कोविड का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,23,92,260 हो गया है.

यह भी पढ़ें : मार्च में दिखा कोरोना का ट्रेलर, असली लहर तो अभी आनी बाकी है?

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से इस साल में सबसे ज्यादा 714 मरीजों की मौत हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी संख्या है. इसे मिलाकर अब देश में कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,64,110 पहुंच गई है. इसी के साथ मृत्यु दर 1.33 फीसदी हो गई है. देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 6,58,909 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 5 प्रतिशत हैं. वहीं रिकवरी दर घटकर 93.68 प्रतिशत हो गई है. अब इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,69,241 हो गई है. 

महाराष्ट्र से 47,827 नए मामले

भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. शुक्रवार को अकेले महाराष्ट्र से ही 47,827 नए मामले सामने आए थे. जो राज्य में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या थी. जबकि मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8,832 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले थे. 20 मरीजों की मौत, इस साल एक दिन में जान गंवाने वालों की सबसे अधिक संख्या है.

दिल्ली में कोरोना के 3594 नए मामले सामने आए

इसके अलावा राष्ट्रीय दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3594 नए मामलों के अलावा 14 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,084 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 11,994 थी. राष्ट्रीय राजधानी में समग्र पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन नहीं, विशेषज्ञ इसे मान रहे कोरोना रोकने का कारगर हथियार

भारत ने कोरोना मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

इसके साथ ही भारत की गिनती दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उन देशों में हो गई है, जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस कड़ी में ब्राजील का स्थान दुनिया में अव्वल नंबर पर है, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,097 नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 77,718 नए मामले सामने आए हैं. भारत में सबसे पहला कोरोना केस पिछले साल 30 जनवरी को सामने आया था. उसके बाद से भारत में अब तक 1,23,03,131 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

मौतों के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर

उधर अमेरिका में कोरोना का पहला मामला पिछले साल 22 जनवरी को सामने आया था और अब उनकी संख्या बढ़कर 30,538,427 हो गई है. कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या की बात करें तो भारत का स्थान दुनियाभर में चौथा है. इसके पहले अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको का स्थान आता है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कहर बरपा रहा कोरोना संक्रमण
  • कोरोना मामलों में देश की रफ्तार कई गुना तेज
  • पिछले 24 घंटे में 90 हजार के करीब केस
Covid Case covid-19 कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना मरीज corona-virus Corona India कोरोनावायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment