Shocking Video: मुंबई में डेथ बॉडी के साथ कोरोना मरीजों को हो रहा इलाज, देवेंद्र फडणवीस ने किया सवाल

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उद्धव सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सायन अस्पताल में हुई घटना बेहद गंभीर है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
devendra fadnavis

फडणवीस ने उद्धव सरकार पर डेथ बॉडी के पास मरीजों के इलाज पर उठाए सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंबई के सायन अस्पताल से जो तस्वीरें सामने आई है वो रोंगटे खड़े करने वाले हैं. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज डेथ बॉडी के पास किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कोरोना से मारे गए लोगों के शव रखे हुए वहीं कोविद-19 (COVID-19) पेशेंट का इलाज चल रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान मच गया है. विपक्ष इस मामले की जांच की मांग कर रही है.

Advertisment

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उद्धव सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'सायन अस्पताल में हुई घटना बेहद गंभीर है. मरीजों का इलाज लाश के पास किया जाने बेहद ही गंभीर है. सवाल यह है कि क्या मुंबईकरों का कोई अभिभावक नहीं है? सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो.'

इसे भी पढ़ें:चीन और अमेरिका में सकता है वॉर! इसीलिए शी जिनपिंग ने उठाए ये खतरनाक कदम

सबसे पहले, इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नितेश राणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे लेकर मुंबई में हंगामा मच गया है. वीडियो शेयर करते हुए नितेश राणे लिखा,'सायन अस्पताल में मरीज शवों के बराबर में सोए हुए हैं. यह कैसा एडमिनिस्ट्रेशन है. बहुत ही शर्मनाक है.'

और पढ़ें:मुंबई के सायन अस्पताल में हुई लापरवाही मामले में बीएमसी ने जांच के आदेश दिए

महाराष्ट्र बीजेपी ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए इस मामले की जांच की मांग की है. इधर सायन अस्पताल के डीन प्रमोद इंगले का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण मरने वाले मरीजों के रिश्तेदार शव को लेने से हिचक रहे थे. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि शव वहां पर रखे हुए थे. अब वहां से शवों को हटा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra lockdown Devendra fadnavis Sion hospital
      
Advertisment