कोरोना की दवा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पूछा- कब तक होगी तैयार

कोरोना संकट के चलते पूरा देश बेहाल है. दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिर इसका वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं. भारत के तमाम एक्सपर्ट्स की इसी कोशिश में हैं.

कोरोना संकट के चलते पूरा देश बेहाल है. दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिर इसका वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं. भारत के तमाम एक्सपर्ट्स की इसी कोशिश में हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
modi  4

pm modi( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट के चलते पूरा देश बेहाल है. दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिर इसका वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं. भारत के तमाम एक्सपर्ट्स की इसी कोशिश में हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को एक हाइलेवल मीटिंग की वैक्सीन बनाने को लेकर जारी प्रयासों की समिक्षा की. इसी के साथ ये भी पूछा कि कोरोना दवा कब तक उपलब्ध हो जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: LIVE: पीएम मोदी आज क्या बोलेंगे? थोड़ी देर में शुरू होगा संबोधन

इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना के लिए समय पर वैक्सीन तैयार करने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकी उपकरणों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया. प्रधान मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि इस तरह के बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए विस्तृत योजना तत्काल की जानी चाहिए. इस बैठक में पीएम मोदी ने दुनियाभर में वैक्सीन को वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें:

आज करेंगे देश को संबोधित

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी आज शाम 4 बजे देश के नाम संबोधन देंगे. यह उनका अब तक का 13वां संबोधन होगा. कोरोना वायरस प्रसार के बाद यह उनका छठा संबोधन हगा. पीएम मोदी के भाषण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के संबोधन के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है इंपार्टेंट (Importent). गृह मंत्री अमित साह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जरूर सुनें. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी का संबोधन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुनें.

corona-vaccine covid-19 corona news corona-virus PM Narendra Modi
Advertisment