logo-image

कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा- गांव का प्रधान हो या फिर देश का कोई भी नियम के ऊपर नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश से एक बार फिर रूबरू हुए. उन्होंने कोरोना संकट पर देश को संबोधित किया.

Updated on: 30 Jun 2020, 04:23 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश से एक बार फिर रूबरू हुए. उन्होंने कोरोना संकट पर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया से बेहतर स्थिति में है. लॉकडाउन की वजह से कोरोना भारत में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाया है. लेकिन अनलॉक 1 में लोगों ने लापरवाही बरती. कोई भी इस नियम के ऊपर नहीं है. गांव का प्रधान हो या फिर देश का कोई भी नियम के ऊपर नहीं है. जो लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे उसे टोके और रोक. 

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहिए, दो गज की दूरी का पालन करिए. गमझा, मास्क का उपयोग कीजिए. कोई भी लापरवाही मत कीजिए. 

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात काम करेंगे. हम लोकल के लिए वोकल होंगे. 130 करोड़ साथियों को मिलजुलकर काम करना है. देश को आगे बढ़ाना है. 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के टैक्सपेयर्स ने इमानदारी से टैक्स चुकाया है. जिसकी वजह से देश मजबूती से खड़ा है. देश के टैक्सपेयर्स और किसान को मैं नमन करता हूं. हम हर शोषित लोगों और गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे. 

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि अब पूरे देश में एक राशन कार्ड का नियम होगा. वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होगा.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इसमें 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. अगर पिछले महीनों का खर्च जोड़ दे तो करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए खर्च होगा. 

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का दिवाली , छठ पूजा यानी नबंवर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा. यानी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली यह योजना जुलाई, अगस्त , सितंबर और नवंबर में भी लागू रहेगी. सरकार द्वारा 80 करोड़ से ज्यादा भाई बहनों को परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा. 


 

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन होते हुए पीएम गरीब कल्याण योजना लेकर आए. कोई गरीब भूखा ना सोए इसे लेकर हमने काम किया है. 

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से स्थिति ठीक है. लॉकडाउन का पालन करना होगा. जो लोग नहीं कर रहे हैं उन्हें टोकना होगा. लापरवाही बरतने वाले लोगों को समझाए. 

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि मौसम बदलाव में अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. कोरोना वैश्विक महामारी है. लेकिन भारत में इसका प्रभाव अभी कम देखने को मिला है. हाथ बार बार और 20 सेकंड तक धोए. 

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि मौसम बदलाव में अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. कोरोना वैश्विक महामारी है. लेकिन भारत में इसका प्रभाव अभी कम देखने को मिला है. हाथ बार बार और 20 सेकंड तक धोए. 

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कोरोना से अपना संबोधन शुरू किया. 

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कोरोना से अपना संबोधन शुरू किया. 

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

बस कुछ मिनट में पीएम मोदी देश की जनता के सामने होंगे. 

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

देश को संबोधित करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम बैठक की.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी ना तो सुबह और ना ही रात बल्कि दोपहर में देश को संबोधित कर रहे हैं. इस वजह से लोगों की निगाहें इसपर और बनी हुई है कि पीएम मोदी आखिर लोगों को क्या बताने जा रहे हैं.