logo-image

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 418 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 17 हजार नए मामले आए सामने

कोरोना महामारी के चलते पूरा देश इस वक्त बेहाल है. ऐसे में कोरोना के आंकड़ों में भी कोई कमी आती नहीं दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में देश में करीब 17 हजार यानी 16 हजार 922 मामले सामने आए हैं

Updated on: 25 Jun 2020, 10:54 AM

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के चलते पूरा देश इस वक्त बेहाल है. ऐसे में कोरोना के आंकड़ों में भी कोई कमी आती नहीं दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में देश में करीब 17 हजार यानी 16 हजार 922 मामले सामने आए हैं.वहीं 418 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 73 हजार 105 पहुंच गया है. इसमें से 1 लाख 86 हजार 514 मामले एक्टिव हैं जबकि 14 हजार 894 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढे़ें: दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में अब चीनी नागरिकों की No Entry

भारत में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,86,514 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

यह भी पढे़ें: लद्दाख : देपसांग में घुसा चीन, बड़ी संख्या में तैनात किए सैनिक

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 57.43 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 208 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 64 लोगों की मौत दिल्ली में हुई.

इसके अलावा तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में 10-10, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आठ-आठ, आंध्र प्रदेश तथा उत्तराखंड में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. बिहार,गोवा और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.