logo-image

भारत में कोरोना मामले 34 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 76 से अधिक मरीज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 34 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से संक्रमित 76 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं.

Updated on: 29 Aug 2020, 10:13 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 34 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से संक्रमित 76 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. जबकि एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत एक दिन में हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 34 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इसके अलावा देश में कोविड 19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी 62 हजार के पार पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: अगस्त में 1976 के बाद सबसे ज्यादा बारिश, सितंबर करेगा परेशान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 76,472 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 1,021 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 34,63,973 पहुंच गया है, जबकि देश में इस रोग से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 62,550 हो गई है.

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में 14 एथलीट रहेंगे अनुपस्थित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में फिलहाल 7,52,424 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि अब तक भारत में 26,48,999 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.