ज्यादा और तेज टेस्टिंग से ही कोरोना को हराया जा सकता है : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की 23 प्रतिशत जनता में अब तक कोविड 19 के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुक है.

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की 23 प्रतिशत जनता में अब तक कोविड 19 के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुक है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Rajesh Bhushan

राजेश भूषण( Photo Credit : ANI)

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की 23 प्रतिशत जनता में अब तक कोविड 19 के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वॉल्व वाले N-95 मास्क से कोरोना का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद भी दिल्ली की 77 प्रतिशत जनता हाई रिस्क पर है. सीरो के सर्वे में ये बात सामने आई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि नियमों को लागू करने के चलते दिल्ली में संक्रमितों की संख्या सीमित करने में कामयाबी मिली है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, दो गज की दूरी, हाथों की सफाई बहुत जरूरी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार के प्रयासों से कोरोना वायरस के मामलों को कम करने में मदद मिली है. लॉकडाउन के कारण भी कोविड-19 का प्रसार काफी हद तक कम हुआ है. मंत्रालय ने एक ग्राफ की मदद से बताया कि देश में कोरोना वायरस से बचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आ रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों और देशद्रोह के आरोपी सरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव

ग्राफ के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या में भी कमी दिख रही है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में कोविड 19 के चलते जान गंवाने वालों का प्रतिशत 2.43 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि इसका श्रेय एम्स के चिकित्सकों को जाता है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus hindi news
Advertisment