/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/18/sonia-rahul-13.jpg)
सोनिया गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. लोगों की नौकरियां चली गई हैं. प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य चले गए हैं. कोरोना संकट में फंसे लोगों के लिए कांग्रेस एक बड़ा ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस इनकम टैक्स से बाहर सभी परिवारों को 10000 रुपए नकद देने की मांग करेगी.
28 मई से कांग्रेस (Congress)पार्टी यह ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान में कांग्रेस मोदी सरकार से इनकम टैक्स से बाहर सभी परिवारों को तुरंत 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने की मांग करेगी.
Party to organise an online campaign across states on 28th May to raise the issues of people in distress due to #COVID19 crisis. They will demand the govt to immediately make the direct cash transfer of Rs 10000 to all the families outside the income tax bracket: Congress pic.twitter.com/QQHddPhrdK
— ANI (@ANI) May 25, 2020
बता दें कि हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को जनता के साथ क्रूर मजाक बताया था.
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर का निर्माण शुरू, महंत नृत्यगोपाल दास ने 28 साल बाद किए दर्शन
सोनिया के मुताबिक, हममें से कई समान विचारधारा वाली पार्टियां मांग कर चुकी हैं कि गरीबों के खातों में पैसे डाले जाएं, सभी परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाए और घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को बस एवं ट्रेन की सुविधा दी जाए. हमने यह मांग भी की थी कि कर्मचारियों एवं नियोजकों की सुरक्षा के लिए ‘वेतन सहायता कोष’ बनाया जाए. लेकिन हमारी गुहार को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार ने खुद के लोकतांत्रिक होने का प्रदर्शन करना भी बंद कर दिया है। सारी शक्तियां पीएमओ तक सीमित हो गई हैं.'
Source : News Nation Bureau