राहुल गांधी का वार- बिना MSP बिहार के किसान बेहाल, अब PM ने पूरे देश को कुएं में धकेला

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं.

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
तमिलनाडु चुनाव: कोयंबटूर से प्रचार अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी

बिना MSP बिहार के किसान बेहाल, अब PM ने पूरे देश को कुएं में धकेला( Photo Credit : फाइल फोटो)

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इसके बिना बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है.

Advertisment

कांग्रेस सांसद ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में फिर से ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है."

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद जीत के बाद BJP का मिशन पश्चिम बंगाल शुरू, बनाई ये रणनीति

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. इस महीने में दो बार वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. हालांकि किसानों के मसले का समाधान करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है. आज एक बार फिर किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री वार्ता करेंगे. माना जा रहा है कि सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है, जिन पर किसानों को ऐतराज है. कहा जा रहा है कि सरकार किसानों को लिखित आश्वासन दे सकती है. 

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi farmer-protest msp एमएसपी कांग्रेस किसान प्रदर्शन
      
Advertisment