logo-image

जंतर मंतर पर TDP के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, मांगों पर दिया समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Updated on: 06 Mar 2018, 05:11 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उन्होंने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद केंद्र सरकार द्वारा आंध्र के लिए विशेष पैकेज के वादे पर अमल करने की तेदेपा की मांग का समर्थन किया।

गांधी ने तेदेपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए कहा, 'आंध्र प्रदेश के लोगों का बकाया उन्हें एक ही बार में दिया जाना चाहिए।'

तेदेपा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है और आंध्र को विशेष पैकेज देने में विफल रहने पर केंद्र सरकार से नाखुश है।

और पढ़ें: मुस्लिम और बौद्ध के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद श्रीलंका में आपातकाल

और पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा, भारतीय टीम फंसी, BCCI ने कहा- नहीं रुकेगा मैच