कांग्रेस का बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर प्रदर्शन, घोड़ा गाड़ी पर बैठकर जताया विरोध

कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप के बाहर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. इतना ही नहीं हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
petrol hike

कांग्रेस का बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर प्रदर्शन, जताया विरोध( Photo Credit : IANS)

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस देश भर में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन कर रही है. एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसका एलान किया गया था. दिल्ली में ही अकेले दर्जन भर जगहों पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेता घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहें कांग्रेस नेताओं के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है. जिसके कारण कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप के बाहर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. इतना ही नहीं हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव हरीश रावत, प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Vaccination में महिलाएं पीछे, प्रति हजार 854 महिलाओं को लगा टीका

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला रोड स्थित पेट्रोल पंप कर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल और के सी वेणुगोपाल पर प्रदर्शन किया . इस दौरान वह घोड़ा गाड़ी पर भी सवार हुए और बढ़ती पेट्रोल डीजल के कीमतों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि, दुनिया भर में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद हमारे देश के नागरिकों से जो लूट चल रही है. इसको लेकर हम एक सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं और ये पूछना चाहते हैं कि आप क्या कर रहे हैं ?

कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने कहा कि, पेट्रोल व डीजल आज फिर 28 पैसे महँगा हो गया. इसी तरह पिछले 13 महीने में पेट्रोल 26.25 रुपये व डीजल 24.46 रुपये प्रति लीटर महँगा हुआ. सरकार को तुरन्त इन कीमतों को काबू करना होगा, क्योंकि लगातार सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. दरअसल कांग्रेस के अनुसार, जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई है, तब पेट्रोल की कीमते 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुॅच रही है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के साथ योगी की बैठक जारी, कई मुद्दों पर होगा मंथन

दिल्ली में 95 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पर मोदी सरकार लगभग 33 रुपये एक्साईज ड्यूटी और केजरीवाल सरकार 22 रुपये वैट के रुप में वसूल रही है. 85 रुपये प्रति लीटर पर केन्द्र सरकार 32 रुपये एक्साईज ड्यूटी और केजरीवाल सरकार 13 रुपये वैट टैक्स वसूल रहे हैं. कांग्रेस के इस देशव्यापी प्रदर्शन को देखते हुए पेट्रोल पम्पों पर दिल्ली सुरक्षित व्यवस्था बढ़ा दी गई. दिल्ली के पेट्रोल पम्पो पर दिल्ली पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया ताकि हालातों को काबू पर रखा जाए.

congress Petrol Rate petrol-price congress-protest diesel price
      
Advertisment