पीएम नरेंद्र मोदी की बढ़ती दाढ़ी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कसा तंज, तुलना देश की गिरती GDP से की

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी की दाढ़ी की तुलना भारत की जीडीपी के आंकड़ों के साथ की है. शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी की दाढ़ी की तुलना भारत की जीडीपी के आंकड़ों के साथ की है. शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना काल की शुरुआत के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी गुजरते वक्त के साथ बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती दाढ़ी को देख देश में कई तरह की अटकलें हैं. हालांकि इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी की दाढ़ी की तुलना भारत की जीडीपी के आंकड़ों के साथ की है. चुनावी दौर में कांग्रेस लगातार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेर रही है. इसी तर्ज पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक मीम साझा किया है, जिसमें वो गिरती हुई जीडीपी की तुलना पीएम मोदी की दाढ़ी के साथ करते हुए तंज कस रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : शिक्षा वेबिनार में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- नॉलेज और रिसर्च को सीमित रखना बहुत बड़ा अन्याय

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री की पांच तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी की दाढ़ी अलग-अलग साइज में दिख रही है. कांग्रेस सांसद ने ट्वीट में साल 2017 से 2019-20 तक के आंकड़ों का एक ग्राफिक्स भी साथ में शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 रह गई. इसके साथ ही शशि थरूर ने कैप्शन दिया है, 'इसे कहते हैं ग्राफिक इलेस्ट्रेशन के मायने.'

यह भी पढ़ें : जिस जमीन पर बनना है पीएम का नया ऑफिस, DDA ने उसी के इस्तेमाल को बदलने का दिया प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान भारत की जीडीपी में काफी गिरावट देखने को मिली है. कोरोना काल में लगातार दो बार जीडीपी माइनस में पहुंची थी. पहली तिमाही के दौरान जीडीपी में 24 फीसदी और दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक, फिर से जीडीपी रफ्तार पकड़ने लगी है. भारत मंदी के दौर से निकलकर सकारात्मक विकास दर की राह पर आगे बढ़ रहा है. डीबीएस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तिसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 0.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो लगातार विकास दर में वृद्धि को दर्शाता है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi congress Shashi Tharoor नरेंद्र मोदी शशि थरूर narendra modi beard
      
Advertisment