logo-image

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने SSC CGL Exams results पर सरकार को घेरा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अटके हुए रिजल्ट और परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.

Updated on: 04 Sep 2020, 11:52 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अटके हुए रिजल्ट और परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, '2017- SSC CGL की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई. 2018- CGL परीक्षा का रिजल्ट तक नहीं आया. 2019- CGL की परीक्षा ही नहीं हुई. 2020- SSC CGL की भर्तियां निकाली ही नहीं.' प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए आगे लिखा, 'भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं. परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं. रिजल्ट आ जाए तो नियुक्ति नहीं.'

और पढ़ें: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर किया हमला, जारी की UP में अपराध का सूचकांक

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सीजीएल परीक्षा के परिणाम घोषित करने और रेलवे की परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं. किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.'

वहीं प्रियंका ने गिरती जीडीपी पर भी सरकार को घेरते हुए लिखा था कि आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी. कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ. लेकिन आज हालत देखिए. जीडीपी @-23.9% जीडीपी. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को पूरे दिन #SpeakUpForSSCRailwayStudents ट्रेंड होता. इस ट्रेंड के जरिए SSC CGL 2018 के छात्रों के अलावा RRB NTPC के उम्मीदवारों ने अपनी मांगें रखी थी. सोशल मीड‍िया पर बड़ी संख्या में उन्हें समर्थन मिल रहा है. कई विपक्षी पार्टीयों ने इन छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया था.