logo-image

इराक में मारे गए भारतीयों के परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दे केंद्र और राज्य सरकार : कांग्रेस

इराक के मोसुल में लापात हुए 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

Updated on: 20 Mar 2018, 01:44 PM

highlights

  • इराक में अगवा हुए 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि
  • कांग्रेस ने कहा प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद और मुआवाज दे सरकार

नई दिल्ली:

इराक के मोसुल में लापात हुए 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले में शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'कांग्रेस उन परिवारों के साथ सहानुभूति जाहिर करती है, जो इराक में मारे गए। हम इस दुखद घड़ी में परिवार वालों के साथ हैं। हमारी मांग है कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।'

मारे गए सभी 39 भारतीय बिहार, बंगाल, हिमाचल और पंजाब के हैं। गौरतलब है कि 2014 में इराक के मोसुल में 39 भारतीयों को अगवा कर लिया गया था।

हालांकि अभी तक उनके मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सभी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी भारतीयों के शव को भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही है।

स्वराज ने कहा कि डीएनए मैचिंग के बाद शवों की शिनाख्त का काम पूरा किया गया और अब इन सभी को देश वापस लाया जाएगा।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने संसद में बताया, मारे गए इराक में लापता 39 भारतीय