कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, बिहार चुनावों को ध्यान में रख बढ़ाई मुफ्त राशन योजना की अवधि

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन का विस्तार बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन का विस्तार बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Congress

बिहार चुनाव के चलते बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना की अवधि: कांग्रेस ( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(पीएमजीकेएवाई) का विस्तार बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है. राज्य के राजस्व मंत्री थोराट ने प्रधानमंत्री के संदेश में लद्दाख में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बारे में कुछ ना कहे जाने पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण निराशाजनक था. उन्होंने गरीबों के हित के लिए कुछ नहीं किया और ना ही चीन को लेकर कोई बयान दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बौखलाया चीन अब भारतीय अर्थव्यवस्था को पहुंचा सकता है चोट, अपनाएगा अवैध तौर-तरीके

थोराट ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद गरीबों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त खाद्यान्न योजना शुरू की गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की थी कि इस योजना को सितंबर तक बढ़ा दिया जाए. मौजूदा योजना में विस्तार के लिए प्रशासनिक निर्णय के अलावा और राष्ट्रीय संदेश में इसकी घोषणा करने की कोई जरूरत नहीं थी.'

यह भी पढ़ें:  भारत ने चीनी सैनिकों को तत्काल पीछे हटने को कहा, लद्दाख में चीन की नई सीमा रेखा नहीं मंजूर

कांग्रेस नेता ने कहा, 'लेकिन उन्होंने नवंबर में होने वाले बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए योजना के विस्तार की घोषणा की. गरीबों को भोजन के अलावा भी अन्य जरूरतें हैं. पांच किलो चावल, गेहूं और चना दाल एक मामूली मदद है. यह एक महीने तक भी नहीं चलेगा.' थोराट ने मांग की कि हर महीने गरीबों के बैंक खातों में 7,500 रुपये नकद जमा किए जाएं.

यह वीडियो देखें: 

PM Narendra Modi congress Free Ration Scheme
      
Advertisment