logo-image

जयशंकर ने कोलंबो में नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात

जयशंकर ने कोलंबो में नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात

Updated on: 29 Mar 2022, 03:20 PM

काठमांडू/कोलंबो:

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नेपाल के उनके समकक्ष नारायण खडका ने मंगलवार को कोलंबो में बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) बैठक से इतर बातचीत की। काठमांडू में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह बैठक नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की 1 अप्रैल को नई दिल्ली की निर्धारित यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है।

मंत्रालय ने कहा, बैठक में प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की चल रही तैयारियों सहित मुद्दों पर चर्चा हुई।

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा: कनेक्टिविटी, ऊर्जा, उर्वरक, स्वास्थ्य और बिजली पर हमारे सहयोग पर चर्चा की गई। रामायण सर्किट को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने पर सहमत हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.